कम्युनिस्ट नेता राजबहादुर सिंह का श्रद्धांजलि समारोह सम्पन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।21/12/025को
कम्युनिस्ट नेता राजबहादुर सिंह का श्रद्धांजलि समारोह सम्पन्न

जखनियां (गाजीपुर)।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत वरिष्ठ नेता राजबहादुर सिंह का श्रद्धांजलि समारोह उनके पैतृक ग्राम झोंटना में उनके आवास पर भावपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनके संघर्षशील जीवन पर प्रकाश डाला गया।समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भूपेन्द्र यादव ने कहा कि राजबहादुर सिंह का पूरा जीवन संघर्ष, ईमानदारी और सिद्धांतों को समर्पित रहा। उन्होंने बताया कि राजबहादुर सिंह के पिता भी क्रांतिकारी विचारधारा से जुड़े थे और पिता राजनारायण सिंह से मिले वैचारिक संस्कारों को राजबहादुर सिंह ने जीवन पर्यंत अपने कंधों पर ढोया।माकपा नेता विजय बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश जिस दौर से गुजर रहा है, उसमें राजबहादुर सिंह जैसे नेताओं की कमी और अधिक खलती है। उन्होंने कहा कि संविधान, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता पर खतरे के इस समय में हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।श्रद्धांजलि सभा को रामाधार चौहान, विश्वकुमार गौतम, लालबहादुर त्यागी, अवध नारायण, नरेन्द्र प्रसाद, अविका चौहान, मंगल मौर्य, सुन्दर भारती, रामाश्रय चौहान, पारस संसारी, संजय प्रधान, श्यामू सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रणबीर सिंह ने की, जबकि संचालन फुलचन्द द्वारा किया गया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



