
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।21/12/025को
अवैध देशी शराब बेचते एक आरोपी गिरफ्तार, 32 पाउच बरामद
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नोनहरा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अवैध रूप से देशी शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को उपनिरीक्षक अविनाश मणि तिवारी, चौकी प्रभारी अटवा मोड़, पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान कठवा मोड़ से करीब 100 मीटर उत्तर दिशा में सड़क किनारे बने कमरों के पास एक व्यक्ति अवैध देशी शराब बेचते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज यादव (46 वर्ष) पुत्र स्व. महेन्द्र यादव निवासी ग्राम नगवा मेढवा, थाना धानापुर, जनपद चंदौली के रूप में हुई।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 पाउच ब्ल्यू लाइम देशी शराब बरामद की है। इस संबंध में थाना नोनहरा पर मु.अ.सं. 396/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अविनाश मणि तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।



