गुरुग्राम : फोर्टिस गुरुग्राम ने शुरू किया भारत का पहला एवी फिस्टुला केयर क्लीनिक

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
फोर्टिस गुरुग्राम ने शुरू किया भारत का पहला एवी फिस्टुला केयर क्लीनिक
फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम ने भारत का पहला एवी फिस्टुला केयर क्लीनिक लॉन्च किया है, जो डायलसिस केयर के सबसे महत्वपूर्ण ओर नाजुक पहलुओं से जुड़ा है। यह क्लीनिक डायलसिस मरीजों के रक्तप्रवाह तक दीर्घकालिक एक्सेस सुविधा को बढ़ाता है जिसकी प्रायः अनदेखी की जाती है, और अक्सर जटिलताओं के पैदा होने पर ही इस ओर ध्यान दिया जाता है। क्लीनिक के शुभारंभ के मौके पर एक नेशनल एवी फिस्टुला मास्टरक्लास का भी आयोजन किया गया। डॉ हिमांशु वर्मा, डायरेक्टर – वास्क्युलर एंड एंडोवास्क्युलर सर्जरी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम के नेतृत्व में संचालित इस मास्टरक्लास में देशभर से 160 से अधिक डायलिसस तकनीशियनों ने भाग लिया। इसमें तकनीशियनों के सामने आए दिन पेश आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई जिनमें कैनुलेशन की चुनौतियों के अलावा अन्य कई ऐसी परेशानियां शामिल हैं जिन पर कई बार सही कौशल के अभाव में ध्यान भी नहीं जाता। इस क्लीनिक में पहले से ही बचाव पर ध्यान दिया जाता है जबकि पारंपरिक मॉडल के तहत मरीज तभी किसी वास्क्युलर सर्जन से कंसल्ट करते हैं जब फिस्टुला में ब्लॉकेज या पंक्चर फेल होने जैसी समस्याएं आती हैं।
डॉ हिमांशु वर्मा द्वारा शुरू की गई सेल्फ एवी फिस्टुला परीक्षण विधि से डायलसिस मरीजों को अपना एवी एक्सेस स्वयं मॉनीटर करने में मदद मिलती है – यह फोर्टिस के नेतृत्व में प्रीवेंटिव हेल्थकेयर की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे कई मरीज जिन्हें वास्क्युलर सर्जरी कंसल्टेशन की सलाह दी गई है, फौलो-अप नहीं करवाते या काफी देरी से डाक्टरी परामर्श के लिए आते हैं। क्लीनिक ऐसे मामलों में कमी लाने के साथ-साथ समय पर कंसल्टेशन की सुविधा देता है। इस क्लीनिक में तकनीशियनों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम, खासतौर से उनके लिए जो जटिल किस्म के एवीएफ पंक्चर्स की हैंडलिंग करते हैं, की व्यवस्था है। इस प्रकार यह फ्रंटलाइन केयर को मजबूती देने की दिशा में सक्रिय है, साथ ही, यहां मेंटल हेल्थ सपोर्ट, डायट काउंसलिंग और एक्सरसाइज़ प्रोग्रामों को भी उपलब्ध कराने की योजना पर काम चल रहा है।
लॉन्च के मौके पर डॉ हिमांशु वर्मा, डायरेक्टर – वास्क्युलर एंड एंडोवास्क्युलर सर्जरी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम* ने कहा, फोर्टिस में, हमारा मानना है कि मरीज का वास्क्युलर एक्सेस केवल प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यही उनके जीवन का आधार है। इस क्लीनिक के माध्यम से, हमने रिएक्टिव उपचार को प्रीवेंटिव बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है, ताकि मरीजों को अधिक सेहतमंद तरीके से लंबे जीवन का लाभ मिल सके। डायलसिस मरीज अक्सर एक्सेस ब्लॉक होने, इंफेक्शन या इंटरवेंशन में देरी जैसी शिकायतों से पीड़ित होते हैं – ये सभी वास्क्युलर एक्सेस मैनेजमेंट में गड़बड़ी की वजह से होता है। लेकिन अब एवी फिस्टुला क्लीनिक इस स्थति में बदलाव लाने के लिए वास्क्युलर सर्जनों को तत्काल एक्सेस की सुविधा प्रदान करेगा जिससे मॉनीटरिंग आसान बनेगी और जटिलताओं से भी बचाव होगा। फिस्टुला प्रीज़र्वेशन से मरीज के डायलसिस सेशन की कवालिटी में सुधार आता है जो कि फिस्टुला के बेहतर तरीके से काम करने के चलते संभव होता है। यह क्लीनिक उपचार मॉडल को रिएक्टिव से प्रोएक्टिव केयर में बदलकर यह सुनिश्चित करता है कि वास्क्युलर एक्सेस मरीजों के डायलसिस मैनेजमेंट की कमजोर कड़ी न रहे बल्कि मरीजों के लिए परिणाम तथा जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाए।
यश रावत, फेसिलटी डायरेक्टर, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम ने कहा “फिस्टुला क्लीनिक का लॉन्च अधिक केंद्रित और एडवांस केयर मुहैया कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जिससे कई लोगों की जीवन गुणवत्ता में सुधार आता है। कुल-मिलाकर, यह क्लीनिक डायलसिस केयर की कुशलता बढ़ाता है और मरीजों के मन में भी यह भरोसा मजबूत होता है कि उनके वास्क्युलर एक्सेस का प्रबंधन समुचित तरीके से किया जा रहा है। इस प्रकार के नेतृत्वशाली प्रयासों के चलते, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट डायलसिस केयर के मामले में मरीज-केंद्रित इनोवेशन के राष्ट्रीय मानकों को रचते हुए दूरदृष्टि, दयाभाव तथा क्लीनिकल विशेषज्ञता के साथ सेवाएं प्रदान कर रहा है।”
फोर्टिस हैल्थकेयर लिमिटेड के बारे में
फोर्टिस हैल्थकेयर लिमिटेड, जो कि आईएचएच बेरहाड हैल्थकेयर कंपनी है, भारत में अग्रणी एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है। यह देश के सबसे बड़े स्वास्थ्यसेवा संगठनों में से एक है जिसके तहत् 27 हैल्थकेयर सुविधाएं, 4700+ बिस्तरों की सुविधा (ओ एंड एम सुविधाओं समेत) तथा 400 से अधिक डायग्नॉस्टिक सेंटर (संयुक्त उपक्रम सहित) शामिल हैं। फोर्टिस भारत के अलावा, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तथा नेपाल और श्रीलंका में भी परिचालन करती है। कंपनी भारत के बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध है। इसे कई ग्लोबल कंपनियों और अपनी प्रवर्तक कंपनी – आईएचएच से बल मिलता है जिसके परिणामस्वरूप यह मरीजों के लिए वर्ल्ड-क्लास केयर एवं क्लीनिकल उत्कृष्टता के ऊंचे मानक रचती है। फोर्टिस के पास ~23,000 कर्मचारियों (एगिलस डायग्नॉस्टिक्स लिमिटेड सहित) का मजबूत आधार है जो दुनिया का सबसे भरोसेमंद हैल्थकेयर नेटवर्क बनने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करते हैं। फोर्टिस मरीजों के लिए क्लीनिक्स से लेकर क्वाटरनरी केयर सुविधाओं और अन्य कई संबद्ध सेवाओं समेत एकीकृत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है।