क्राइमभारत

छात्रवृत्ति घोटाले में माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की संबद्धता समाप्त

ब्यूरो रिपोर्ट गाज़ीपुर।

आज दिनांक।21/12/025

छात्रवृत्ति घोटाले में माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की संबद्धता समाप्त

बिना मान्यता बीबीए/बीसीए में 4.26 करोड़ की वित्तीय अनियमितता, कार्यपरिषद का सख्त निर्णय

जखनियां/गाजीपुर।बिना मान्यता के बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम संचालित कर छात्रवृत्ति के नाम पर 4.26 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता के मामले में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने कड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, कुड़िला, जखनियां की सभी पाठ्यक्रमों की संबद्धता सत्र 2025-26 से समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

2025-26 की छात्राएं ओम जी महाविद्यालय में होंगी स्थानांतरित

कार्यपरिषद के निर्णय के अनुसार सत्र 2025-26 में माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्रवेशित सभी छात्राओं को निकटस्थ ओम जी महाविद्यालय, गौरा जखनियां में स्थानांतरित किया जाएगा। इन छात्राओं का प्रवेश ओम जी महाविद्यालय में अतिरिक्त सीटों के रूप में किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने निर्देश दिया है कि स्थानांतरित छात्राओं के प्रवेश, परीक्षा फॉर्म भरने एवं शैक्षणिक कार्य समयबद्ध रूप से पूरे कराए जाएं।

पुराने छात्रों को भी चरणबद्ध स्थानांतरण

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 एवं उससे पूर्व प्रवेशित छात्राओं की पढ़ाई और परीक्षाएं सत्र 2025-26 तक उसी कॉलेज में कराई जाएंगी। इसके बाद सत्र 2026-27 से इन छात्राओं को भी ओम जी महाविद्यालय में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। वहीं सत्र 2026-27 से माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में किसी भी पाठ्यक्रम में नया प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

आरटीआई शिकायत से हुआ खुलासा

गौसपुर बुजुर्गा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. एम. खालिद की शिकायत पर हुई जांच में सामने आया कि कॉलेज ने बिना मान्यता के बीबीए/बीसीए पाठ्यक्रमों में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक छात्रवृत्ति के नाम पर 4.26 करोड़ रुपये का गबन किया। उपनिदेशक समाज कल्याण, वाराणसी मंडल की जांच में आरोप सही पाए गए।

प्रबंधक व प्राचार्य पर दर्ज है मुकदमा

जांच के बाद समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरजा शंकर सरोज की तहरीर पर कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ भुड़कुड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।

बिना मान्यता के चल रहा था बीबीए/बीसीए

वर्तमान में कॉलेज में बीएससी, बीकॉम, एमएससी और एमकॉम की पढ़ाई संचालित है, जबकि बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों की कोई मान्यता नहीं थी। इसके बावजूद छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भेजकर धनराशि प्राप्त की गई।

विश्वविद्यालय का स्पष्ट संदेश

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव केसलाल ने बताया कि जांच के बाद मामला कार्यपरिषद में लाया गया, जहां प्रकरण सही पाए जाने पर पाठ्यक्रमों की संबद्धता समाप्त करने तथा छात्रों को अन्य कॉलेज में संबद्ध करने का निर्णय लिया गया। इस आदेश की सूचना जिलाधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button