
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/12/025को
दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, छात्रों के नवाचार ने मोहा मन
विज्ञान, कृषि, स्वास्थ्य व सामाजिक विषयों पर आधारित मॉडलों ने दर्शकों को किया जागरूक

जखनियां/गाजीपुर।दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जखनिया में गुरुवार को विद्यालय परिसर में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में नर्सरी से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान, कृषि, बिजली, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामाजिक जागरूकता एवं संस्कृति से जुड़े आकर्षक मॉडल एवं क्राफ्ट प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.के. इंटरप्राइजेज के निदेशक श्री बी.के. सिंह रहे। उन्होंने छात्रों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल व क्राफ्ट का अवलोकन किया तथा उनकी रचनात्मकता की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि आज के बच्चे विज्ञान एवं डिजिटल तकनीक की ओर तेजी से अग्रसर हैं। छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडल उनकी सृजनात्मक सोच और शिक्षकों द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में नवाचार की भावना और आत्मविश्वास विकसित होता है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विपिन सिंह, उमाशंकर यादव, पीयूष सिंह, अशोक गुप्ता, प्रधानाचार्य संतोष कुमार राय, राकेश गोस्वामी, बृजेश यादव सहित विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रदर्शनी को देखने के लिए अभिभावकों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला।



