एनजीटी में याचिका दायर: 2000 पेड़ों की कटाई पर रोक की मांग, सोमवार को होगी सुनवाई !

एनजीटी में याचिका दायर: 2000 पेड़ों की कटाई पर रोक की मांग, सोमवार को होगी सुनवाई !
फतेहपुर । मलवा ब्लाक के अलीपुर स्थिति मेडिकल कॉलेज के समीप स्थित कताई मिल परिसर में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण और लगभग 2000 पेड़ों की संभावित कटाई को लेकर मामला अब राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) पहुंच गया है। युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा द्वारा इस संबंध में एनजीटी में याचिका दायर की गई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई प्रस्तावित है।
याचिका में मांग की गई है कि मेडिकल कॉलेज के बगल में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना पर तत्काल रोक लगाई जाए। याचिकाकर्ता का तर्क है कि यदि यहां औद्योगिक इकाइयां स्थापित होती हैं, तो उनसे निकलने वाला प्रदूषण मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने वाले मरीजों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।
ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि जनपद में पहले से ही कई औद्योगिक क्षेत्र मौजूद हैं, जहां बड़ी संख्या में प्लॉट खाली पड़े हुए हैं। ऐसे में नए औद्योगिक क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज के पास विकसित करना न केवल अव्यावहारिक है, बल्कि पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए भी घातक हो सकता है।
याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि कताई मिल परिसर में लगभग 2000 पेड़ मौजूद हैं, जिन्हें काटने की योजना बनाई जा रही है। ये पेड़ पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ स्थानीय जैव विविधता और समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। पेड़ों की कटाई से वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्र का तापमान बढ़ने और प्राकृतिक संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई गई है। अब इस पूरे मामले पर सोमवार को एनजीटी में सुनवाई होगी, जिस पर पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों की नजरें टिकी हुई हैं।
Balram Singh
India Now24



