थाना राधानगर में नहीं मिली सुनवाई, धोखाधड़ी से टूटे पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर रो-रोकर मांगा न्याय-

थाना राधानगर में नहीं मिली सुनवाई, धोखाधड़ी से टूटे पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर रो-रोकर मांगा न्याय-
न्याय के लिए भटकता रहा पीड़ित, थक-हारकर पुलिस अधीक्षक के दरवाजे पर फूटा दर्द-
धोखाधड़ी का बड़ा खेल राधानगर थाने से निराश पीड़ित ने, पुलिस अधीक्षक चौखट पर लगाई न्याय की गुहार-
फतेहपुर जनपद थाना राधानगर में एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। थाना राधानगर क्षेत्र की नई बस्ती निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता न्याय की तलाश में महीनों से थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक इंसाफ नहीं मिल सका। मजबूर होकर पीड़ित ने अंततः पुलिस अधीक्षक के दरवाजे पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।पीड़ित प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि वे राघवेंद्र द्विवेदी के घर के बगल में अपनी दुकान चलाते हैं, जहां वे ग्राहकों से गिरवी के रूप में सोने-चांदी के जेवरात रखते थे। आरोप है कि राघवेंद्र द्विवेदी ने धोखे से इन जेवरात को अपने पास रख लिया और बार-बार मांगने के बावजूद उन्हें वापस नहीं किया। इस धोखाधड़ी से प्रमोद कुमार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।मामला यहीं तक सीमित नहीं है। पीड़ित का कहना है कि राघवेंद्र द्विवेदी के खिलाफ कई अन्य लोगों ने भी शिकायतें दर्ज कराई हैं। आरोप है कि उन्होंने कई ग्राहकों से गिरवी रखा सोना-चांदी हड़प लिया इससे साफ है कि यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी का मामला है
पीड़ित प्रमोद कुमार ने राधानगर थाने में कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन न तो कोई ठोस कार्रवाई की गई और न ही उनकी बात को गंभीरता से लिया गया। पीड़ित का आरोप है कि थाना स्तर पर उनकी शिकायतों कोनजरअंदाज किया गया, यहां तक कि उन्हें थाने आने से भी रोका गया। न्याय की आस में वे लगातार थाना राधानगर के चक्कर लगाते रहे, लेकिन निराशा ही हाथ लगी।थक-हार कर आज पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई और त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की-
Balram Singh
India Now24



