Breaking Newsभारत
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
अमर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 21 दिसंबर 2025, रविवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सिटी ब्लड सेंटर, प्रतिभा कंपलेक्स, गोरखपुर में बेबस और असहाय लोगों के साथ-साथ थैलेसीमिया, किडनी और कैंसर रोगियों के लिए यह किया जा रहा है। अमर फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक संजय सिंह ने कहा है कि आज भी समाज में जागरूकता की कमी है। लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि समाज में अभी भी लोगों को भ्रम है और एक फालतू का डर है, जिसकी वजह से लोग रक्तदान करने से कतराते हैं।



