सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं पर प्रशासन सख्त, 405 शिकायतें प्राप्त

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/12/025को
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं पर प्रशासन सख्त, 405 शिकायतें प्राप्त
जखनियां तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तृतीय शनिवार को हुआ आयोजन, 38 मामलों का मौके पर निस्तारण

गाजीपुर।जनसमस्याओं के त्वरित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से तृतीय शनिवार को जनपद की सातों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील जखनियां में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सभागार में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।तहसील जखनियां में कुल 160 शिकायत/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 मामलों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। जनपद की सातों तहसीलों से प्राप्त सूचना के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 405 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 38 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इसी क्रम में तहसील सदर में 40 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 03 का निस्तारण किया गया। तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 62 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 मामलों का समाधान मौके पर किया गया। जमानियां तहसील में 58 शिकायतों में से 06 का निस्तारण, कासिमाबाद तहसील में 31 में से 05, सैदपुर तहसील में 25 में से 03 तथा तहसील सेवराई में 29 शिकायतों में से 03 मामलों का निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कई शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया तथा शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा में निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।उन्होंने विशेष रूप से पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीनी एवं आपसी विवादों के मामलों में आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही समस्त लेखपालों को निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ताओं की छोटी-छोटी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए और अनावश्यक रूप से किसी को परेशान न किया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, उपजिलाधिकारी जखनियां, तहसीलदार जखनियां, क्षेत्राधिकारी जखनियां सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



