लखनऊ में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर रात 12 बजे तक मेट्रो चलेगी

लखनऊ में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर रात 12 बजे तक मेट्रो चलेगी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर रात 12 बजे तक मेट्रो चलेगी. आम दिनों से डेढ़ घंटे ज्यादा मेट्रो सेवा मिलेगी. 25 दिसंबर और 1 जनवरी को बढ़ा हुआ समय लागू रहेगा.
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर रात 12 बजे तक मेट्रो चलेगी. आम दिनों से डेढ़ घंटे ज्यादा मेट्रो सेवा मिलेगी. 25 दिसंबर और 1 जनवरी को बढ़ा हुआ समय लागू रहेगा. मॉल, चर्च, पार्क और रेस्टोरेंट जाने वालों को बड़ी राहत दी गई है. देर रात सफर करने वालों के लिए सुरक्षित यात्रा का इंतजाम किया गया है.
क्रिसमस और न्यू ईयर पर मेट्रो यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा होता रहा है. साल 2024 में 1.70 लाख से ज्यादा यात्रियों ने क्रिसमस और नई साल पर मेट्रो का इस्तेमाल किया था. चारबाग, हजरतगंज और आलमबाग स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ हो रही थी. ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या कम करने के लिए फैसला लिया गया है. क्रिसमस और न्यू ईयर पर जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाएगा.



