पूरा प्रदेश कोहरे की गिरफ्त में…गलन से ठिठुरे लोग, इन जिलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

पूरा प्रदेश कोहरे की गिरफ्त में…गलन से ठिठुरे लोग, इन जिलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश घने कोहरे और गलन भरी ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग ने 35 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में दृश्यता शून्य रही और 12 जिलों में शीतदिवस की चेतावनी दी गई है।
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और गलन भरी ठंड का प्रकोप जारी है। बृहस्पतिवार को लगभग समूचा प्रदेश घने कोहरे में लिपटा रहा। कहीं कहीं दिन में हल्की धूप खिली लेकिन मौसम पर सर्दी हावी रही। कोहरे की चादर की वजह से यातायात प्रभावित हुआ और कई जिलों में स्कूलों का समय बदलना पड़ा। कानपुर, आगरा, दिल्ली और उत्तराखंड से सटे जिलों समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में घने कोहरे के साथ चुभती हुई ठंडी पछुआ हवाएं चलीं।माैसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के 35 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ समेत 12 जिलों के लिए अत्यधिक शीतदिवस की चेतावनी जारी किया है। अत्यधिक शीत दिवस का मतलब है कि इन जिलों में दिन के पारे में सामान्य से 6.5 डिग्री या इससे अधिक की गिरावट के आसार हैं।
घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य रही
बृहस्पतिवार को आगरा, बरेली, गोरखपुर, कुशीनगर, प्रयागराज और कानपुर में घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य रही। वहीं बलिया में 10 मी. बहराइच में 20 मी और हरदोई में दृश्यता 30 मीटर तक सिमट गई। प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम भारत और मध्य भारत के ऊपर बने प्रति-चक्रवात तथा ऊपरी हवा के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। निचले वायुमंडल में व्युत्क्रम परत बनने से दिन के अधिकांश समय दृश्यता कम रही। अगले तीन दिनों तक कमोबेश ऐसा ही माैसम रहने वाला है।
इन जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बतिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अंबेडकर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाको में।इन जिलों में दिन के पारे में बड़ी गिरावट के आसार प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर व आसपास के इलाकों में।
कानपुर में दो दिन बंद रहे स्कूल
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्कूली बच्चों की सिफारिश पर कानपुर जिले के सभी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। डीएम ने 19 और 20 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 12वीं तक संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।



