भारतराजनीति

जखनिया के विकास पुरुष स्वर्गीय जय किशुन सिंह की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।17/12/025को

जखनिया के विकास पुरुष स्वर्गीय जय किशुन सिंह की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजली।

क्षेत्रीय विकास, शिक्षा और जनसेवा को समर्पित रहा उनका प्रेरणादायी जीवन

 

जखनिया (गाजीपुर)।आज दिनांक 17 दिसंबर 2025 को जखनिया विकासखंड के विकास पुरुष, स्वर्गीय जय किशुन सिंह (पूर्व ब्लॉक प्रमुख, जखनिया) की पुण्यतिथि श्रद्धा, सम्मान और भावनात्मक वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर जखनिया स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जनों ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वर्गीय जय किशुन सिंह जखनिया क्षेत्र के दो विकसित शिक्षण संस्थानों—

पी.जी. कॉलेज, भुड़कुड एवं रामबरन दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुड़कुड (गाजीपुर)के उप प्रबंधक रहे। इन संस्थानों के विकास में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा।उन्होंने अपने लगभग 27 वर्षों के कार्यकाल में जखनिया विकासखंड के चहुमुखी विकास को नई दिशा दी। उनका पूरा जीवन क्षेत्रहित, जनहित और समाजसेवा को समर्पित रहा। उन्होंने हजारों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराया, विशेषकर बड़ी संख्या में युवाओं को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का मार्ग प्रशस्त किया, साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्तियों में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

“कर्म ही पूजा है”—इस सिद्धांत को मानने वाले स्वर्गीय जय किशुन सिंह के लिए परोपकार ही सबसे बड़ा धर्म था।

उनके कार्यकाल में—जखनिया विकासखंड की स्थापना,कोतवाली भुड़कुड की स्थापना,जखनिया विद्युत उपकेंद्र की स्थापना,मनिहारी–जखनिया सड़क की प्रथम स्थापना,तथा जखनिया तहसील गठन का प्रस्ताव गाजीपुर से लखनऊ भेजा जाना जैसे ऐतिहासिक कार्य संपन्न हुए।

वे आजीवन कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे और देश-प्रदेश के दिग्गज नेताओं—

श्रीमती इंदिरा गांधी, नारायण दत्त तिवारी, वीर बहादुर सिंह, कमलापति त्रिपाठी, हेमवंती नंदन बहुगुणा एवं श्रीपति मिश्र—से उनका सीधा संपर्क रहा। बड़े अधिकारी और नेता उनका विशेष सम्मान करते थे, जिससे आम जनता की समस्याओं के समाधान में उन्हें बड़ी सहजता मिलती थी।

पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से—

देवनारायण सिंह, सती राम सिंह, सर्वानंद चौबे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम, लाल जी पांडे, राम रतन राम, राम प्रवेश पांडे, मोहन राजभर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जखनिया का सच्चा विकास पुरुष बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button