मिश्रामऊ में बाबू सिंह के घर में हुई कार्यवाही पर शासन हुआ गभीर , वन विभाग के दारोगाअवधेश यादव तत्काल प्रभाव मुख्यालय किए गए संबद्ध

मिश्रामऊ में बाबू सिंह के घर में हुई कार्यवाही पर शासन हुआ गभीर , वन विभाग के दारोगाअवधेश यादव तत्काल प्रभाव मुख्यालय किए गए संबद्ध
गाटा संख्या 260 में मिश्रामऊ में बना था मकान, जबकि वन विभाग 289 गाटा संख्या में है।
शिकायत कर्ता का मकान 289 गाटा संख्या में बना है।
एक भाजपा नेता, के इशारे पर गलत ढंग से गिराया गया मकान-सूत्र!
पूर्व उपजिलाधिकारी सदर नंद प्रकाश मौर्य के आदेश को किया था दरकिनार!
कई और अधिकारियों पर कार्यवाही होने के संकेत!
फतेहपुर। सदर तहसील के गांव मिश्रामऊ में ग्राम सभा की गाटा संख्या 260 में बने बाबू सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह के मकान को वन विभाग के गाटा संख्या 289 समझ कर तहसीलदार सदर और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कई थानों की पुलिस के साथ देर शाम ध्वस्त कर दिया था इस प्रकरण पर क्षेत्रीय वन दारोगा अवधेश यादव की भूमिका संदिग्ध थी। वन दारोगा अवधेश यादव पर आरोप था कि पहले इन्होंने घर न गिराने के लिए दस हजार रुपये मांगे थे पैसे न देने की एवज में कार्यवाही के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था मजदूरी कर अपना परिवार चलाने वाले बाबू सिंह पर गरीबी का (दंश साल) रहा था। वन दारोगा अवधेश यादव ने इस मकान को एक भाजपा नेता, ग्राम प्रधान और शिकायत कर्ता गोरेलाल की शिकायत पर गिराया था। मौके पर हिंदी दैनिक अवध की जंग ने टिप्पणी मांगी तो कोई कुछ बोलने को तैयार ही नहीं था हालांकि तहसीलदार ने अपना पल्ला झाड़ लिया था। जब हमने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो उच्च न्यायालय और प्रदेश सरकार ने संज्ञान लेकर वन दारोगा अवधेश यादव पर कार्यवाही का चाबुक चला दिया। हमारे प्रयासों के लिए बाबू सिंह के परिवार ने हृदय से आभार जताया है।
Balram Singh
India Now24



