बस्ती : ग्राम पंचायत बिहरा में पुस्तकालय का शुभारंभ , प्रधान सुभाष चौधरी ने किया उद्घाटन

ग्राम पंचायत बिहरा में पुस्तकालय का शुभारंभ , प्रधान सुभाष चौधरी ने किया उद्घाटन
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती। कप्तानगंज विकास क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिहरा में बच्चों और युवाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवनिर्मित पुस्तकालय (लाइब्रेरी) का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुभाष चौधरी ने फीता काटकर पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुभाष चौधरी ने कहा कि पुस्तकालय खुलने से गांव के बच्चों को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी लाभ मिलेगा। अब विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और गांव में ही बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सदस्य , अभिभावक , शिक्षक एवं बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे। सभी ने पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग कर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का संकल्प लिया।



