छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मिल रहा उपज का सही मूल्य

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मिल रहा उपज का सही मूल्य
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी ने बढ़ाया किसानों का भरोसा
श्री कम्पल प्राप्त राशि का बेटी की शादी और बोर खनन में करेंगे उपयोग
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
बलरामपुर, 16 दिसम्बर 2025/ जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान खरीदी का कार्य जारी है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम सेवारी धान खरीदी केंद्र में पहुंचे सेवारी निवासी श्री कम्पल तिर्की ने शासन द्वारा निर्धारित 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग 570 बोरी धान विक्रय करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम टोकन में उन्हें 110 बोरी धान का टोकन जारी हुआ है। जिसका विक्रय करने वे धान खरीदी केन्द्र में आये हैं। श्री कम्पल तिर्की ने कहा कि सरकार हमारी उपज का सही मूल्य दे रही है। वे बताते हैं कि धान बेचकर जो राशि प्राप्त होगी उससे वे अपनी बेटी की शादी एवं खेत में सिंचाई सुविधा का विस्तार करने के लिए बोर खनन करायेंगे। कम्पल तिर्की ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की नीतियाँ न केवल खेती को आसान बना रही हैं, बल्कि ग्रामीण जीवन में स्थिरता और खुशहाली भी ला रही हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों के हित में कई योजनाएं संचालित किए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा 31 सौ रुपये पर धान खरीदी, पारदर्शी भुगतान व्यवस्था, ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है।



