गोरखपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मेंमातृशक्ति को इस आयोजन से जोड़ने के लिए जागरूकता रैली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मेंमातृशक्ति को इस आयोजन से जोड़ने के लिए जागरूकता रैली
गोरखपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में 17 दिसंबर को श्रीराम बस्ती मालवीय नगर के तत्वावधान में हिन्दू सम्मेलन की जोरदार तैयारियां चल रही हैं।
लगातार तैयारी बैठक करके इस विशाल हिंदू सम्मेलन को सुव्यवस्थित एवं ऐतिहासिक ढंग से संपन्न करने के लिए कार्यकर्ताओं की विभिन्न टोलियाँ और समितियाँ गठित की जा चुकी हैं। प्रत्येक बस्ती में कार्यकर्ताओं द्वारा एक एक घर पर इस आयोजन की सूचना एवं आमंत्रण किया जा रहा है।
मातृशक्ति को इस आयोजन से जोड़ने के लिए जागरूकता रैली की तरह बीरबहादुरपुरम कालोनी से चाणक्यपुरी कालोनी तक शानदार कलश यात्रा निकाली गई जिसमें तीन सौ से अधिक महिलाओं की सहभागिता रही।
आज ढोल मजीरा के साथ बस्तियों में भी जनजागरण के लिए टोलियाँ रवाना हुई। शंख ध्वनि करते हुए ये टोलियाँ प्रत्येक परिवारों तक पहुँच रही हैं। हिंदू सम्मेलन का बैनर लिए हुए कार्यकर्ताओं की टीम गली और मोहल्ले मोहल्ले में पहुंच रही है।
17 दिसंबर को हिंदू सम्मेलन के मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले उपस्थित रहेंगे तो इसकी अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश प्रभाकर मिश्र करेंगे।
इसी क्रम में जीएम एकेडमी खोरावार में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक
श्रीचन्द्रशेखर पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से निश्चय किया कि इस हिंदू सम्मेलन को अविस्मरणीय बनाने के लिए वे सभी दिन रात एक कर देंगे। इस अवसर पर कैप्टन एस के त्रिपाठी को आयोजन समिति का अध्यक्ष चुना गया।



