
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।15/12/025को
*पी एचडी में दाखिले के लिए विभागीय शोध समिति की बैठक में मंजूर किए गए विभिन्न शोध प्रस्ताव*

जखनियां/गाज़ीपुर।श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भड़कुड़ा, गाज़ीपुर के परिसर में आज दिनांक 15 दिसंबर दिन सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पीएचडी प्रवेश-2024 के अंतर्गत विभागीय शोध समिति (डीआरसी) की महत्वपूर्ण बैठकें संपन्न हुईं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) बृजेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कॉमर्स और भूगोल विषय में पी-एच.डी. प्रवेश के लिए शोधार्थियों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया का निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन किया गया। प्राचार्य (प्रो.) बृजेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में रिक्त 05, प्रोफेसर सत्य प्रकाश के निर्देशन में 04, प्रोफेसर शिवानंद पांडे के निर्देशन में 04 सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का चयन हुआ। वाह्य विशेषज्ञ के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर फतेह बहादुर सिंह उपस्थित रहे। वहीं, भूगोल विभाग में डॉ धनंजय उपाध्याय के निर्देशन में 02, तथा डॉ सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में 03 रिक्त सीट पर शोधार्थी का चयन सुनिश्चित किया गया। इस प्रक्रिया में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय भूगोल विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर बी०एन० सिंह ने वाह्य विशेषज्ञ की भूमिका निभाई। विशेषज्ञों ने अभ्यर्थियों के शोध प्रस्तावों और साक्षात्कार के आधार पर उनकी योग्यता को परखा। प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि महाविद्यालय में शोध प्रवेश हेतु डीआरसी की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और सुचिता के साथ कराई गई है।



