गुरुग्राम : आरवी हेल्थकेयर द्वारा क्रिसमस कार्निवल का आयोजन,कम्युनिटी लाइफ सेवियर प्रोग्राम के तीन वर्ष पूर्ण

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
आरवी हेल्थकेयर द्वारा क्रिसमस कार्निवल का आयोजन,कम्युनिटी लाइफ सेवियर प्रोग्राम के तीन वर्ष पूर्ण

गुरुग्राम: आरवी हेल्थकेयर प्रा. लि. द्वारा क्रिसमस कार्निवल 2025 का औपचारिक आयोजन किया गया, जिसके साथ ही संस्थान के प्रमुख जनस्वास्थ्य अभियान कम्युनिटी लाइफ सेवियर प्रोग्राम के तीन वर्षों की सफल पूर्णता को भी चिह्नित किया गया। यह आयोजन सामुदायिक सहभागिता और जीवनरक्षक तैयारियों के प्रति आरवी हेल्थकेयर की दोहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम की शोभा श्री प्रदीप सिंह, आईएएस, आयुक्त, नगर निगम, मानेसर, तथा जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, पूर्व थल सेना प्रमुख, की गरिमामयी उपस्थिति से बढ़ी, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य में नेतृत्व, सजगता और सामुदायिक सुदृढ़ता के महत्व को रेखांकित करती है।
इस अवसर पर यह दोहराया गया कि स्वास्थ्य सेवा की जिम्मेदारी अस्पताल तक सीमित नहीं है, बल्कि समुदाय की तत्परता और समय पर हस्तक्षेप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। चिकित्सकीय विशेषज्ञों के अनुसार गोल्डन आवर, विशेषकर उसके प्रारंभिक प्लैटिनम मिनट्स में प्रशिक्षित प्रथम प्रत्युत्तरकर्ताओं द्वारा किया गया त्वरित सीपीआर एवं प्रारंभिक हस्तक्षेप जीवनरक्षा में निर्णायक भूमिका निभाता है।
पिछले तीन वर्षों में इस कार्यक्रम के अंतर्गत 400 से अधिक जीवनरक्षक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए हैं, जिनके माध्यम से 200+ कॉर्पोरेट्स, 100+ आरडब्ल्यूए और 100+ स्कूलों में 20,000 से अधिक लोगों को चिकित्सा, आघातजन्य एवं पर्यावरणीय आपात स्थितियों से निपटने हेतु सक्षम बनाया गया है।
वर्ष 2001 में डॉ. विक्रम सिंह और डॉ. रेनू यादव द्वारा स्थापित आरवी हेल्थकेयर आज एक 200 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है, जो 40 से अधिक चिकित्सा एवं शल्य विशेषज्ञताओं, उन्नत डायग्नोस्टिक सेवाओं, अत्याधुनिक मॉड्यूलर ओटी, विशेष आईसीयू, 24×7 इमरजेंसी एवं ट्रॉमा सेवाओं तथा एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सुविधाओं के साथ कार्यरत है। यह अस्पताल क्षेत्र का पहला GRIHA 4-स्टार रेटेड ग्रीन हॉस्पिटल भी है।
कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उत्सवी आयोजनों के साथ हुआ, जो मानवता की सेवा, जिम्मेदारी और उत्कृष्टता की दिशा में आरवी हेल्थकेयर की सतत यात्रा का प्रतीक है।
— समाप्त —



