Breaking Newsभारत
रायबरेली : उपरिगामी सेतु के मरम्मत कार्य शीघ्र होगा शूरू: डीएम_

लोकेशन रायबरेली
राजेन्द्र कुमार India now24 तहसील रायबरेली
उपरिगामी सेतु के मरम्मत कार्य शीघ्र होगा शूरू: डीएम_
रायबरेली, 15 दिसम्बर 2025 को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि शासन द्वारा जनपद के जहानाबाद रतापुर मार्ग के रेलवे स्टेशन के निकट गल्ला मंडी स्थित क्षतिग्रस्त रेल उपरिगामी सेतु के मरम्मत कार्य हेतु 135.83 लाख (रूपये एक करोड़ पैंतीस लाख तिरासी हजार) की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गयी। जल्द ही उपरिगामी सेतु के मरम्मत का कार्य शुरू होगा।



