स्वर्गीय राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज अलीपुर मदंरा के प्रधानाचार्य अजीत सिंह उर्फ काली को पितृ शोक, क्षेत्र में शोक की लहर

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।15/12/025को
स्वर्गीय राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज अलीपुर मदंरा के प्रधानाचार्य अजीत सिंह उर्फ काली को पितृ शोक, क्षेत्र में शोक की लहर

जखनियां, गाज़ीपुर। स्वर्गीय राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज, अलीपुर मदंरा के प्रधानाचार्य अजीत सिंह उर्फ काली के ऊपर पितृ शोक का दुखद आघात पड़ा है। उनके पिता एवं अलीपुर मदंरा ग्राम निवासी महेंद्र सिंह का दिनांक 14 दिसंबर 2025 को अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद निधन हो गया।
परिजनों के अनुसार, अचानक तबीयत खराब होने पर महेंद्र सिंह को बेहतर उपचार हेतु वाराणसी ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका और देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आज उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। क्षेत्र एवं गांव के गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं शुभचिंतक बड़ी संख्या में पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते नजर आए।
प्रमुख रूप से शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में ओम जी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. मनोज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन सिंह, आमिर अली, ग्राम प्रधान अलीपुर मदंरा शर्वानंद सिंह, झुन्ना, अटल सिंह, दिनेश यादव, संजय पांडे, मंटू सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलानंद सिंह, संजय सिंह सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित जन उपस्थित रहे।
सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।



