जनपद में पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/12/025को
जनपद में पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ
बूथों पर बच्चों को लाकर पिलाएं जिंदगी की दो बूंद- पूर्व मंत्री विजय मिश्र

गाजीपुर: मासूमों को दिव्यांगता के दंश से बचने के लिए रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीखाना से हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता विजय मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक भी पिलाई। और जनपद वासियों से अपील की कि बूथों पर बच्चों को लाकर पिलाएं जिंदगी की दो बूंद। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील पांडेय ने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद में 5 लाख 41237 बच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाई जाएगी।इसके लिए जनपद में कुल 2158 बूथ बनाए गए हैं। यह अभियान 22 दिसंबर तक चलेगा।अभियान का मुख्य लक्ष्य शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक देना है ।
उन्होंने बताया कि पोलियो एक संक्रामक बीमारी है जो पोलियोवायरस के संक्रमण से होती है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मल या दूषित भोजन, पानी के जरिए फैलता है। वायरस शरीर में प्रवेश करने के बाद व्यक्ति के तंत्रिका तंत्र (मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी) पर हमला करता है, जिससे कुछ मामलों में स्थायी लकवा (पक्षाघात) या मृत्यु भी हो सकती है। इस बीमारी का अबतक कोई इलाज नहीं है। ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद में एडिशनल सीएमओ, डिप्टी सीएमओ स्तर की कई टीम बनाई गई है जो की बूथों पर जाकर पल्स पोलियो अभियान की निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रभारी चिकित्साधिकारियो द्वारा पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया हैं। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि इस पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत कोशिश रहेगी इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से छूट न जाए। इस मौके पर कार्यक्रम में डॉ रवि रंजन, डॉ ईशानी वर्धन ,यूनिसेफ के मंडलीय एवं जनपदीय प्रतिनिधि, डब्लूएचओ जनपदीय प्रतिनिधि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी खाना के समस्त अधिकारी कर्मचारी, डीपीएम प्रभुनाथ ,डीपीसी मिथिलेश कुमार एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



