बस्ती : ट्रेलर व पिकअप में हुई भिड़ंत

ट्रेलर व पिकअप में हुई भिड़ंत
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती। कलवारी – बस्ती मार्ग पर बेइली के पास भीषण कोहरे के चलते पिकप एवं ट्रेलर के जोरदार टक्कर में पिकअप चालक बुरी तरह घायल हो गया। गाड़ी टकराने से पीछे आ रहे पांच वाहनों आपस में आगे पीछे टकरा गये जिसमें तीन वाहन क्षति ग्रस्त हो गये और दो वाहनों में हल्की भिडन्त हुई है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने घायल पिकअप चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान घायल पिकअप चालक की मौत हो गई। घनघोर कोहरे में पिकअप एवं ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो जाने के कारण पिकअप काफी क्षति ग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में नगर थाना क्षेत्र के बारीजोत अमोढवा निवासी पिकअप चालक मनीष कुमार पुत्र रामकरण बुरी तरह घायल हो गए थे। थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ कलवारी क्षेत्र के देवदूत डां प्रेम त्रिपाठी चोटिल को इलाज हेतु कलवारी स्थित सीएससी पर लाया गया जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक चोटिल को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। जिला अस्पताल बस्ती में इलाज के दौरान बुरी तरह घायल पिकअप चालक मनीष की मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।



