लखनऊ सराफा की दुकान खोली, मरम्मत के नाम पर 19 लोगों से लिए 30 लाख के सोने के जेवर; फिर भाग गए पिता-पुत्र

लखनऊ सराफा की दुकान खोली, मरम्मत के नाम पर 19 लोगों से लिए 30 लाख के सोने के जेवर; फिर भाग गए पिता-पुत्र
राजधानी में पिता-पुत्र ने सराफा की दुकान खोली। फिर मरम्मत के नाम पर 19 लोगों के 30.40 लाख के सोने के जेवर लिए। इसके बाद दोनों भाग गए। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
राजधानी लखनऊ में सराफ पिता-पुत्र मरम्मत के नाम पर 19 लोगों के 30.40 लाख के गहने लेकर भाग निकले। पीड़ितों में से एक महिला ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुडंबा थाना क्षेत्र के मिश्रपुर निवासी सुधि उपाध्याय के अनुसार, सितंबर 2024 में उनके इलाके में बाराबंकी के टिकैतगंज निवासी सराफ राहुल सोनी ने आभूषण की दुकान खोली थी। दुकान पर उसका पिता गिरीशचंद्र भी बैठता था। उसकी दुकान से सुधि व अन्य महिलाएं गहने खरीदती रहती थीं।
दुकान बंद करके भाग निकले पिता-पुत्र
भरोसा बढ़ने पर अक्तूबर के पहले सप्ताह में सुधि उपाध्याय व 18 अन्य लोगों ने मरम्मत के लिए राहुल और उसके पिता को 30.40 लाख के सोने के आभूषण दिए थे। दोनों ने उन्हें व अन्य पीड़ितों को रसीद भी दी थीं। आरोप है कि दीपावली के कुछ दिन पहले दोनों पिता-पुत्र दुकान बंद करके भाग निकले।
पीड़ितों ने दोनों की काफी खोजबीन की, मगर कुछ पता नहीं चल सका। थोड़े समय पहले जब किसी तरह से गिरीश से संपर्क किया तो उसने जेवर न लौटाने की बात कहते हुए उन्हें हत्या की धमकी दी। परेशान होकर पीड़िता ने गुडंबा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत की।
ये हैं अन्य पीड़ित
आरोपियों ने सुधि के साथ ही खुशनूर, खुशी गौतम, वंदना गौतम, मंजू गौतम, गुलशन, ज्योति, सुनीता, संदीप, श्याम लाल, विनय यादव, निशांत सिंह, रुकैया, रेनू गौतम, तबस्सुम, सोफीना, शीला गुप्ता, शुभी और आकाश रावत से भी ठगी की है। इंस्पेक्टर प्रभातेष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़ितों ने आरोपियों का जो पता दिया है, वहां जल्द ही पुलिस टीम भेजी जाएगी।



