
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।11/12/025को
रोवर/रेंजर सत्र 2024–25 के प्रमाण पत्र महाविद्यालय में जारी

जखनियां, गाज़ीपुर – श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा, गाज़ीपुर में दिनांक 10 दिसम्बर 2025 से प्राचार्य प्रो० बृजेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में रोवर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार केसरी तथा रेंजर प्रभारी डॉ. संध्या गुप्ता द्वारा रोवर/रेंजर सत्र 2024–2025 के प्रमाण पत्र जारी किए गए।कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दोनों प्रभारियों ने महाविद्यालय प्रशासन के सहयोग और विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता की सराहना की। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान बताया गया कि रोवर/रेंजर कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास, सेवा भाव, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को विकसित करने का महत्वपूर्ण मंच है। इस सत्र में छात्रों ने महाविद्यालय व स्थानीय स्तर पर आयोजित विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जनहितकारी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई।महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि प्रमाण पत्र रोवर/रेंजर कार्यालय से उपलब्ध हैं।सभी रोवर/रेंजर विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे अपना प्रमाण पत्र शीघ्र महाविद्यालय से प्राप्त कर लें।



