गुरुग्राम : 13वीं राष्ट्रीय गदा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
13वीं राष्ट्रीय गदा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने लहराया परचम ।

मध्य प्रदेश में आयोजित 13वी राष्ट्रीय गदा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में गुड़गांव के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मेडल जीतकर अपने जिले एवं राज्य का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में अनेक राज्यों से आए 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गुड़गांव से कोच राजेन्द्र तंवर कोच अंकज रावत कोच सत्येंद्र यादव कोच पिंटू कोच अरविंद सागर,नीतू पोसवाल,प्रदीप राणा शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में से आरोही,आकाश,राजन ,आर्यन,शौर्य प्रताप और अंशू थे वहीं आदित्य ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया। गदा स्पोर्ट्स एक पौराणिक युद्ध खेल है इसका उल्लेख महाभारत और रामायण में हम देख सकते है,परन्तु वर्तमान समय के साथ तीरंदाजी, भाला फेंक, घुड़सवारी आदि खेलो को राष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है परन्तु गदा स्पोर्ट्स अपनी पहचान कही खो चुका है इसलिए इस खेल आगे बढ़ाने के लिए सभी राज्यों के कोच इसे अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में लगे हुए है। इस खेल को चंडीगढ़ ओलिंपिक ने मान्यता प्रदान कर दी है पर अभी भी ये खेल कई राज्यों में मान्यता प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है।



