Breaking Newsभारतराजनीति

लखनऊ सीएम नीतीश के बेटे के राजनीति में आने पर चर्चा: बिहार सरकार के मंत्री बोले- निशांत पर जनता लेगी निर्णय

लखनऊ सीएम नीतीश के बेटे के राजनीति में आने पर चर्चा: बिहार सरकार के मंत्री बोले- निशांत पर जनता लेगी निर्णय

बिहार सरकार के मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में आने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जदयू यूपी में पूरी क्षमता से पंचायत चुनाव लड़ेगी।

बिहार में एनडीए सरकार के मुखिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर किए गए सवाल पर बिहार सरकार में ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि निशांत के राजनीति में आने का निर्णय जनता लेगी। उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि वो राजनीति में आएं। श्रवण कुमार सोमवार को लखनऊ में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में जदयू पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जानकारी देते हुए कहा कि अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई। समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में संगठन को मजबूत किया जाएगा। जदयू सदस्यों के साथ कुछ घटनाएं हुई हैं। उनमें प्रदेश सरकार से कार्रवाई की मांग की गई है। यूपी में जदयू कार्यकर्ता निराश हैं। एनडीएम में तवज्जो नहीं मिल रही है। इस पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल निर्माण पर कोई विवाद नहीं है। यह मुख्यमंत्री का निर्णय है।

धनंजय सिंह पार्टी में हैं या नहीं…जहरीली सिरप कांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम आने पर कहा कि धनंजय सिंह पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव हैं या नहीं। इस बारे में जांच करके बताएंगे।प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मासिक बैठक बिहार चुनाव के बाद हुई है। मंत्री का स्वागत किया गया। यूपी में सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। हर जिले में प्रभारी नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत चुनाव में मजबूती से लड़ेंगे। ग्राम प्रधान और बीडीसी आदि पदों पर मजबूती से लड़ेंगे। अभी अकेले तैयारी कर रहे हैं। आगे पार्टी का निर्णय लेगी। धनंजय सिंह का नाम आने पर कहा कि वह लोकसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी में नहीं हैं। वो न किसी कार्यक्रम और न ही कभी किसी आयोजन में आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button