भारतराजनीति

खेत मज़दूरों की आवाज़ बुलंद: जखनिया के कुडीला में यूपी खेत मज़दूर यूनियन का दूसरा सम्मेलन, महंगाई–भ्रष्टाचार पर गरजे वक्ता

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।07/12/025को

खेत मज़दूरों की आवाज़ बुलंद: जखनिया के कुडीला में यूपी खेत मज़दूर यूनियन का दूसरा सम्मेलन, महंगाई–भ्रष्टाचार पर गरजे वक्ता

जखनियां/गाजीपुर। जखनिया के कुडीला स्थित विनोद पांडेय इंटर कॉलेज परिसर में उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन का दूसरा जिला स्तरीय सम्मेलन जोरदार तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा फीता काटकर किया।अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि देश की हालात बद से बदतर होती जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार कॉरपोरेट घरानों को बुलंदियों तक पहुंचाने में व्यस्त है, जबकि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गए हैं।उन्होंने कहा कि केवाईसी, ओटीपी और एसआईआर जैसे नियमों के बोझ से आम जनता बेहद परेशान है और अपना भविष्य सुरक्षित नहीं देख पा रही है।प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों पर हमला ,प्रदेश सह सचिव रामनिवास यादव ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि गरीब एवं मध्यमवर्गीय महिलाओं का जमकर शोषण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बिना जांच-पड़ताल लगातार कर्ज देकर महिलाओं को भुखमरी के कगार पर लाया जा रहा है और बाद में घरों पर चढ़कर धमकियां दी जाती हैं।यह भी कहा गया कि “महिलाओं को डरने की नहीं, बल्कि ऐसे सूदखोरों को सबक सिखाने की जरूरत है, जो समाज में ‘स्वीट प्वाइजन’ की तरह काम कर रहे हैं।”महिला अधिकारों और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठे,जिला उपाध्यक्ष बी.बी. सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति और अधिक जागरूक होने की जरूरत है।उन्होंने आरोप लगाया कि कई थानों पर महिला मामलों की सुनवाई में लापरवाही बरती जा रही है।इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा, शौचालय, आवास, पुष्टाहार और आजीविका मिशन जैसी योजनाओं में फैले भ्रष्टाचार की ओर भी ध्यान आकर्षित किया।उन्होंने बताया कि जिले में महिलाओं के 20 संगठन सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं, जिन्हें और मजबूती देने की जरूरत है।यूनियन ने रखी मांगें सम्मेलन में यूनियन ने एसआईआर की तारीख बढ़ाने, तथा सभी पात्र लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने की मांग उठाई।सम्मेलन में गूंजे नारे-सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों ने “इंकलाब जिंदाबाद” और “लाल सलाम” के नारे लगाकर उत्साह व्यक्त किया।इनकी रही उपस्थिति-इस मौके पर जिला अध्यक्ष राम अवध, संगठन मंत्री रविंद्र कुमार, सुरेंद्र भारती, अनीता, पूनम, नसरुद्दीन, पिंटू यादव, गणपति, उमराव, शीला, तारा, श्रीराम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button