Breaking Newsभारत
छत्तीसगढ़ : अवैध धान परिवहन पर सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 पिकअप में लोड़ अवैध धान पकड़ा।

अवैध धान परिवहन पर सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 पिकअप में लोड़ अवैध धान पकड़ा।
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले में बाहरी राज्यों से धान की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में सोमवार, 01 दिसम्बर 2025 को चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल ग्राम गश्त पर निकले थे इसी दौरान 2 पिकअप वाहन सीजी 15 सीवाई 2026 एवं सीजी 29 एएफ 3433 में अवैध रूप से धान लोड़ कर बिना टोकन के धान ले जाते पकड़ा और आगे की कार्यवाही के लिए एसडीएम भैयाथान को सुपुर्द कर दिया। इस कार्यवाही में आरक्षक रामकुमार केंवट व सैनिक अनिल विश्वकर्मा सक्रिय रहे।



