Breaking Newsभारत

छत्तीसगढ़ : ग्राम पंचायत चिलमा में लगा संध्या चौपाल

ग्राम पंचायत चिलमा में लगा संध्या चौपाल

पहाड़ी कोरवा परिवारों से जिला पंचायत सीईओ ने किया आत्मीय संवाद

पीएमजनमन योजना अंतर्गत कोरवा परिवारों को आवास पूरा करने किया प्रेरित

शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

बलरामपुर,6 दिसंबर 2025/ प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विकासखंड बलरामपुर के चिलमा गाँव में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।

संध्या चौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने कोरवा समुदाय की महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के साथ जमीन पर बैठकर आत्मीय संवाद किया। उन्होंने प्रत्येक परिवार से उनकी वास्तविक जरूरतें, योजनाओं का लाभ मिलने की स्थिति, समस्याएँ और सुझावो को विस्तार से सुना।

सीईओ श्रीमती तोमर ने ग्रामीणों को से कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना का उद्देश्य आपके जीवन में स्थायी और सकारात्मक बदलाव लाना है। शासन की मंशा है कि योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचे और इस योजना के तहत हर कार्य को जिम्मेदारी से पूरा किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि योजनाओं में मिली राशि का सही उपयोग करें और निर्धारित समय में आवास निर्माण पूरा करें।

चौपाल के दौरान आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को सम्मानित किया गया इससे न केवल उन्हें प्रोत्साहन मिला, बल्कि अन्य परिवारों को भी अपने आवास निर्माण को समय पर पूरा करने के लिए प्रेरणा मिली।

इस अवसर पर नुक्कड़-नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। नाटक में संदेश दिया गया कि योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि का दुरुपयोग न करें। राशि का सही उपयोग करते हुए निर्धारित समय में आवास निर्माण पूरा करें, ताकि सभी पात्र परिवार को पक्के आवास की सुविधा प्राप्त हो।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री-जनमन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 3347 आवासों को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें से 3317 हितग्राहियों को प्रथम किश्त, 3084 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त, 2701 हितग्राहियों को तृतीय किश्त दिया गया है और 2205 आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं। शेष आवास प्रगतिरत हैं।

इस संध्या चौपाल में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना समाधान के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी योजनाओं को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों योजनाओं में सक्रिय भागीदारी निभाने अपील भी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button