तहसील सैदपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 364 शिकायतें, 38 का हुआ मौके पर निस्तारण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।06/12/025को
तहसील सैदपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 364 शिकायतें, 38 का हुआ मौके पर निस्तारण

गाजीपुर – जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा की उपस्थिति में तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कुल 63 शिकायत/प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 04 का निस्तारण मौके पर किया गया।
जिले की सातों तहसीलों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 364 शिकायत/प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 38 का निस्तारण मौके पर किया गया।
तहसीलवार प्राप्त शिकायतें एवं निस्तारण,तहसील सदर – प्राप्त: 30 | निस्तारण: 06तहसील सेवराई – प्राप्त: 21 | निस्तारण: 02कासिमाबाद – प्राप्त: 28 | निस्तारण: 05मुहम्मदाबाद – प्राप्त: 72 | निस्तारण: 12जखनियां – प्राप्त: 95 | निस्तारण: 03जमानियां – प्राप्त: 55 | निस्तारण: 06 जिलाधिकारी के निर्देश,सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समय पर निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सैदपुर, जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार सैदपुर, क्षेत्राधिकारी सैदपुर सहित सभी संबंधित विभागों एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही।



