जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्कूलों से लेकर हाईवे तक कड़े निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।05/12/025को
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्कूलों से लेकर हाईवे तक कड़े निर्देश

गाजीपुर – जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालयों की प्रार्थना सभा में बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल की छुट्टी के समय बिना हेलमेट अथवा बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले छात्रों पर चालान की कार्रवाई करने के लिए भी कहा।जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की टीमों द्वारा नियमित निगरानी रखने तथा NH पर स्ट्रीट लाइटें न जलने की स्थिति में तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने उल्टी दिशा में आने वाले वाहनों पर सख्ती से चालान करने और एसएचओ के साथ 112 की टीमों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुँचाना अति आवश्यक है। आम लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा तथा घायल को अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी नहीं दी जाएगी। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्तियों को पुरस्कृत किए जाने का भी प्रावधान है।हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को निर्देश दिए गए कि वे वाहनों को केवल चिन्हित स्थानों पर पार्क करें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग करें, मोबाइल का उपयोग न करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएँ तथा नशे की हालत में ड्राइविंग न करें। उल्लंघन की स्थिति में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।हाईवे पर अवैध कटों को बंद करने तथा दोबारा उपयोग की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। जिले के ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा उपाय लागू करने के लिए NHAI और लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। शहर में चलने वाले ई-रिक्शा को निर्धारित रूट पर ही संचालन करने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर राकेश कुमार मिश्र, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, यातायात निरीक्षक, परिवहन विभाग, NHAI के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



