
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।05/12/025को
धीरजोत में घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी, एटीएम से भी निकाले रुपए
जखनिया, गाज़ीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के धीरजोत गांव में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव निवासी कौशल्या देवी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह 1 नवंबर को अपने घर में ताला बंद कर रिश्तेदारी गई थीं। लेकिन 23 नवंबर को लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है।पीड़िता के अनुसार, घर से 1500 रुपये नकद, सोने की छूच्ची, पायल और एटीएम कार्ड चोरी कर लिया गया। बाद में बैंक जाकर जानकारी मिली कि 6 नवंबर को उनके एटीएम कार्ड से 4000 रुपये भी निकाले गए हैं। उनका आरोप है कि जिसने एटीएम से पैसा निकाला है, चोरी उसी ने की है।इस संबंध में कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हो गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।



