
*गोरखपुर नगर निगम में संग्रहालय और पुरानी बिल्डिंग तैयार, सीएम करेंगे लोकार्पण*
गोरखपुर। नगर निगम के पुराने भवन के सुंदरीकरण और उसमें संग्रहालय का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। संग्रहालय में गोरखपुर के इतिहास से जुड़ी चीजें रखी जा रही हैं। जल्द ही दोनों परियोजनाओं का सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण कर सकते हैं।नगर निगम का पुराना भवन गोरखपुरवासियों के लिए एक विरासत है। 126 साल पुराने इस भवन को अमन-ओ-अमन के नाम से जाना जाता है। निगम करीब 7.5 करोड़ रुपये से इसका जीर्णोद्धार कर रहा है। भवन के जीर्णोद्धार में इस बात का खास ध्यान दिया गया है कि इसका पुराना स्वरूप खराब न हो। इस पूरे भवन को हेरिटेज के रूप में संरक्षित किया जा रहा है।इसी भवन के अंदर सदन हॉल का निर्माण पूरा हो चुका है। नगर निगम इसमें रखने के लिए दस्तावेज एकत्रित कर रहा है। इस पुराने भवन का निर्माण वर्ष 1899 में किया गया था। इसे अमन-ओ-अमन के नाम से जाना जाता था। इतना पुराना भवन होने के बाद भी इसकी मजबूती बेमिसाल है। इसमें गोरखपुर से संबंधित प्राचीन वस्तुएं, अभिलेख, फोटो आदि प्रदर्शित किए जाएंगे।अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों लोकार्पण कराया जाएगा।



