
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।04/12/025को
एक जाति विशेष के विरुद्ध भड़काऊ वीडियो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
जखनियां/गाजीपुर, 06 अक्टूबर 2025। सोशल मीडिया पर एक जाति विशेष के प्रति बैर-भाव उत्पन्न करने वाला वीडियो वायरल करने के मामले में थाना भुड़कुड़ा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 181/2025, धारा 353(2) बीएनएस के अंतर्गत आरोपी दीपक राव पुत्र अन्तु राम, निवासी ग्राम रामपुर बलभद्र, थाना भुड़कुड़ा को गिरफतार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त1. दीपक राव, पुत्र अन्तु राम निवासी ग्राम रामपुर बलभद्र, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर।अभियुक्त का आपराधिक इतिहास,मु0अ0सं0 181/2025 धारा 353(2) बीएनएस, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम,प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव, थाना भुड़कुड़ा उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, थाना भुड़कुड़ा का0 राजेश सोनकर, थाना भुड़कुड़ा. का0 अमन निर्मल, थाना भुड़कुड़ा।पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।



