भारतराजनीति

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 593 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।04/12/025को

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 593 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

गाजीपुर– मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई मैदान प्रकाशनगर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक जखनियां बेदी राम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह सहित मंचासीन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।593 जोड़ों ने सात फेरे लिए, 2 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी सम्पन्न कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित कुल 593 जोड़ों का विवाह पूरे वैदिक विधान के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें 02 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी कराया गया। मंच से ही मुख्य अतिथि द्वारा वधुओं के खातों में 60 हजार रुपये की धनराशि बटन दबाकर हस्तांतरित की गई।जनप्रतिनिधियों ने दिए आशीर्वचन, दहेज प्रथा के खिलाफ संदेश जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान है, जिससे दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि दहेज लेना-देना दण्डनीय अपराध है और सरकार इस योजना के माध्यम से बेटियों के हाथ पीले कराने का संकल्प पूरा कर रही है।विधायक बेदी राम ने जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा समाज सुधार की कुंजी है। उन्होंने ससुराल पक्ष से अपील की कि वे नवविवाहित बहुओं को बेटी की तरह सम्मान दें।नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा संचालित योजनाओं का उद्देश्य बेटियों को शिक्षित, स्वस्थ और स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों से कन्या भ्रूण परीक्षण न कराने का आग्रह किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने दी योजना की विस्तृत जानकारी

मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 1 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है—60,000 रुपये वधु के खाते में 25,000 रुपये उपहार सामग्री के रूप में 15,000 रुपये आयोजन व्यय हेतु,उपहारों में साड़ी, ब्लाउज, पेंट-शर्ट, चुन्नी, पायल, बिछिया, कूकर, डिनर सेट, ट्राली बैग, कंबल, गद्दे, चादर, कूल केज, सिलाई किट सहित कई आवश्यक वस्तुएँ शामिल रहीं। योजना का लाभ बीपीएल परिवारों को दिया जाता है तथा लड़के की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और लड़की की 18 वर्ष निर्धारित है।

अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता,

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि, ब्लॉक प्रमुख मरदह सीता सिंह, बाराचंवर ब्लॉक प्रमुख बिजेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, उपायुक्त उद्योग प्रवीण मौर्या, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।अंत में जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज ने सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी विभागों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा नवदाम्पत्य जोड़ों को शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button