
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।04/12/025को
थाना करण्डा का अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

गाजीपुर– अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने आज थाना करण्डा का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं, अभिलेखों और महिला सुरक्षा से जुड़े प्रकोष्ठों की विस्तृत समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, थाना परिसर, मेस, बैरक, मिशन शक्ति/महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल तथा मालखाना सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव तथा माल निस्तारण की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की गई।अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने सभी रजिस्टरों और अभिलेखों को नियमानुसार अद्यतन रखने के निर्देश देते हुए महिला संबंधी अपराध, गुंडा-माफियाओं और अन्य गंभीर मामलों में तत्काल एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया।निरीक्षण के मुख्य बिंदु,थाना अभिलेखों की जाँच: मालखाना, मुकदमों से संबंधित रजिस्टरों एवं अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों की विस्तृत जांच।रजिस्टरों का अद्यतन: सभी अभिलेखों को समयानुसार अपडेट रखने के निर्देश।सफाई व व्यवस्थाओं की समीक्षा: थाना परिसर, बैरक, मेस और कार्यालय में साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं का मूल्यांकन।मिशन शक्ति/महिला हेल्प डेस्क व साइबर सेल: महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध से जुड़े कार्यों की कार्यप्रणाली की समीक्षा।अपराध नियंत्रण निर्देश: महिला अपराध, गुंडा-माफिया एवं अन्य अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।



