
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।03/12/025को
सपा कार्यालय जखनिया में S.I.R. कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जखनिया/गाज़ीपुर, 03 दिसम्बर 2025 – समाजवादी पार्टी के जखनिया विधानसभा कार्यालय में आज S.I.R. कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में SIR जिला प्रभारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, माननीय विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन की तैयारियों, बूथ संरचना एवं SIR अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह ने कहा—“बूथ को मज़बूत करना ही हमारे संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है। हर साथी SIR अभियान को गंभीरता से लें और जनता से लगातार संवाद बनाए रखें।”बैठक की अध्यक्षता कर रहे जखनिया विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव ‘राजू’ ने कहा—“जखनिया समाजवादी परिवार एकजुट है। हम सभी साथी मिलकर हर बूथ पर संगठन को सक्रिय और मजबूत बनाएँगे। SIR अभियान को जमीनी स्तर पर और गति दी जाएगी।”जिलाउपाध्यक्ष आमिर अली ने अपने संबोधन में कहा—“कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और समर्पण ही समाजवादी पार्टी की पहचान है। हमें अनुशासन और पारदर्शिता के साथ संगठन की जिम्मेदारियों को निभाना है।”पूर्व विधायक त्रिवेणी राम ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा—“समाजवादी विचारधारा जनता की आवाज़ है। हमें गाँव-गाँव जाकर लोगों की समस्याओं को समझना होगा और संगठन को जनता के और करीब ले जाना होगा। कार्यकर्ता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।”बैठक में जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी, फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



