
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।03/12/025को
स्वाट व सुहवल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: कुख्यात गौ-तस्कर मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार, एक फरार

गाजीपुर। जिले में सक्रिय गौ-तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीती देर रात स्वाट टीम एवं थाना सुहवल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात गौ-तस्कर सैफ पुत्र अख्तर, निवासी ग्राम नोनहरा, थाना नोनहरा को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
घटना का विवरण,स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में गोवंश लदा हुआ है तथा मोटरसाइकिल सवार तस्कर रजागंज से गहमर की ओर जाने वाले हैं। सूचना पर स्वाट एवं सुहवल पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की।कुछ देर बाद संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखाई दी। रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागना शुरू कर दिया। स्वाट टीम ने कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए पीछा तेज किया। कालूपुर मोड़ (थाना सुहवल क्षेत्र) पर पुलिस ने जब तस्करों को चारों ओर से घेर लिया तो उन्होंने दोबारा जानलेवा फायरिंग की।पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई संतुलित जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल तस्कर को मानवीय दृष्टिकोण से तत्काल सीएचसी रेवतीपुर भेजा गया। उसका साथी तथा पिकअप वाहन मौके से फरार हो गए।बरामदगी एक अवैध तमंचा .315 बोर एक खोखा कारतूस .315 बोर एक मोटरसाइकिल गिरफ्तार आरोपी सैफ पुत्र अख्तर, निवासी ग्राम नोनहरा, थाना नोनहरा(कुख्यात गौ-तस्कर)मुकदमा दर्ज-गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में थाना सुहवल पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपी एवं पिकअप वाहन की तलाश हेतु पुलिस टीमें सक्रिय हैं।
शामिल पुलिस टीम,प्रभारी स्वाट – रोहित कुमार मिश्रा मय टीम,प्रभारी निरीक्षक सुहवल – धर्मेंद्र पाण्डेय मय टीम



