यूपी : गुरु गोविंद सिंह जयंती पर रहेगा अवकाश, शासन ने जारी किया आदेश; 27 दिसंबर को बंद रहेंगे कार्यालय

यूपी : गुरु गोविंद सिंह जयंती पर रहेगा अवकाश, शासन ने जारी किया आदेश; 27 दिसंबर को बंद रहेंगे कार्यालय

प्रदेश सरकार ने 27 दिसंबर 2025 को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में मंगलवार को शासन की ओर से आधिकारिक शासनादेश जारी कर दिया गया।
प्रदेश सरकार ने 27 दिसंबर 2025 को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में मंगलवार को शासन की ओर से आधिकारिक शासनादेश जारी कर दिया गया। शासनादेश के अनुसार यह अवकाश सभी सरकारी कार्यालयों, निगमों, परिषदों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में लागू रहेगा।
शासन के अधिकारियों ने बताया कि सिक्ख समुदाय की भावना और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है। गुरु गोविंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें गुरु थे, जिन्होंने न्याय, त्याग, साहस और धर्म रक्षा के अद्वितीय संदेश दिए। सरकारी कर्मचारियों और विद्यार्थियों के लिए 27 दिसंबर को सभी शासकीय कार्यालय, विद्यालय और संस्थान बंद रहेंगे।



