
घर के बाहर खड़े युवक पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला, घायल
जखनियां, गाजीपुर। थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर गांव में शुक्रवार की रात एक युवक पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखते ही हमलावर गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए।घायल युवक राणा प्रताप सिंह निवासी बुढ़ानपुर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह रात करीब 9:30 बजे घर के बाहर खड़ा था, तभी आशुतोष पुत्र रमेश राम और बृजेश पुत्र रामलाल तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाते हुए आए। मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी और चले गए।पीड़ित का आरोप है कि थोड़ी देर बाद आशुतोष, रमेश, बृजेश, अजीत, मनोज, समर समेत 5–6 अज्ञात लोगों के साथ वापस आए और लाठी-डंडे, लोहे की रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में राणा प्रताप के सिर में गंभीर चोट आ गई। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों को देखते ही हमलावर भाग निकले।तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायल का उपचार चल रहा है। वहीं कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने कहा कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



