
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/11/025को
ग्राम चौजा खास में सेवा व सहयोग का अनोखा संगम,राजभर सहयोग सेवा समिति व पांडव ब्रदर्स प्रयागराज द्वारा बुजुर्गों, विधवाओं एवं बच्चों को सामग्री वितरण

जखनियां, गाजीपुर। राजभर सहयोग सेवा समिति के सौजन्य से एवं पांडव ब्रदर्स जेंट्स सैलून प्रयागराज के सहयोग से जखनियां विकासखंड के ग्रामसभा चौजा खास में आज सेवा व सामाजिक जागरूकता का महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बुजुर्गों व विधवा महिलाओं को कंबल तथा बच्चों व छात्र-छात्राओं को शिक्षा सामग्री वितरित की गई।बताया गया कि राजभर सहयोग सेवा समिति पिछले चार वर्षों से लगातार शिक्षा, सामाजिक सहयोग, पर्यावरण जागरूकता, वृक्षारोपण से लेकर गरीब परिवारों की बेटियों की शादी तक विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम संचालित कर रही है।
समाज सेवा ही सबसे बड़ी पूजा : संयोजक
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सेवानिवृत्त सूबेदार रामनारायण राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष—राजभर सहयोग सेवा समिति प्रयागराज ने कहा कि संगठन समाज के जरूरतमंद वर्ग तक सेवा और सहयोग पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण जैसे अभियानों को समाजिक बदलाव का मजबूत आधार बताया।मुख्य आयोजक संजय यादव ‘संघर्षि’, पांडव ब्रदर्स एवं जेंट्स सैलून प्रयागराज, ने कहा कि सेवा कार्य करते हुए किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सबसे बड़ी संतुष्टि है। उन्होंने कहा कि “देने से शायद हमारे जीवन में बहुत अंतर न पड़े, लेकिन लेने वाले के चेहरे की खुशी और मन में उत्पन्न संतोष ही सबसे बड़ी पूजा है।” उन्होंने बताया कि उनके माध्यम से कई गरीब परिवारों की बेटियों की शादी एवं सामाजिक कार्यों का संचालन निरंतर जारी है।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार शमीम अंसारी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश पांडे, तथा सम्मानितजन—विजय यादव, विशाल कुमार, प्रदुम्न राजभर, गम्मी यादव सहित अनेक सम्मानित माताएँ, छात्र-छात्राएं व स्थानीय जनता उपस्थित रही।



