गुरुग्राम : ऑल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन द्वारा सर्दियों की ज़रूरत का सामान 7 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 के बीच 15 कार्यक्रमों के माध्यम से वितरित किया

रिपोर्टर इंडिया नाउ24 सुरेंद्र गुरुग्राम
ऑल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन द्वारा सर्दियों की ज़रूरत का सामान 7 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 के बीच 15 कार्यक्रमों के माध्यम से वितरित किया
दिनांक 28 नवंबर 2025 –
गत वर्ष की भांति, वर्ष भी समाज के असहाय व जरूरतमंद लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए इस कड़ाके की सर्दी में 04 कुष्ठ आश्रमों के परिवारों, 02 वृद्धाश्रम, 01 नेत्रहीन आश्रम, 01 होमलेस चिल्ड्रन हॉस्टल, 01 वंचित महिला, 02 रेमेडियल क्लास के बच्चों को एक – एक कंबल, 10 किलो आटे की थैली, एक लीटर सरसों के तेल की बोतल के अलावा बच्चों, बहुत जरूरतमंद और संसाधनहीन महिलाओं व पुरुषों को स्वेटर, मोज़े, टोपे, गर्म कपड़े और दिन प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक की सामग्री और उपयोग योग्य अन्य जरूरत का सामान भेंट किया जाएगा।
जिनमें दिनांक 7 दिसंबर, 2025 को “होमलेस चिल्ड्रन हॉस्टल”, नाथूपुर, गुरुग्राम में 50 बच्चों को कपड़े , जूते , जुराब , कापी – पेंसिल व स्टेशनरी का अन्य सामान वितरित कर इस वर्ष के अभियान की शुरुआत की जाएगी।14 दिसंबर को महिला वृद्ध-आश्रम सेक्टर-चार, गुरुग्राम में तीस महिलाओं को अनेक प्रकार की जरूरत का सामान, 25 दिसंबर को “सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम”, लाजपत नगर, दिल्ली तथा “जीवन दीप कुष्ठ आश्रम”, आर. के. पुरम, नई दिल्ली में 146 परिवारों, 28 दिसंबर को 89 सेक्टर गुरुग्राम की बहुत जरूरतमंद और संसाधनहीन 40 महिलाओं, 31 दिसंबर को 25 गौ रथ संचालको- श्री राधा कृष्ण गौशाला, बसई, गुरुग्राम, 1 जनवरी 2026 को शीतला कॉलोनी में चल रही रेमेडियल क्लासेस के 50 बच्चों, 4 जनवरी को वृद्धाश्रम, बघोला, पलवल के 20 लाभार्थियों, 7 जनवरी को फ़िरोज़ गांधी कॉलोनी में चल रही रेमेडियल क्लासेस के 45 बच्चों, 11 जनवरी को भारत माता कुष्ठ आश्रम, फ़रीदाबाद के 66 परिवारों तथा इसी दिन 40 न्यू होप वृद्धाश्रम, फरीदाबाद के लाभार्थी, मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी 2025 को दिल्ली के मंगोलपुरी, नई दिल्ली में 40 से अधिक परिवारों तथा 18 जनवरी को अंध आश्रम, नजफगढ़, नई दिल्ली के 50 लाभार्थियों को सामान वितरित किया जाएगा l
इसके अतिरिक्त रात को फुटपाथ पर सोते लोगों को चाय, बिस्कुट,गर्म कपड़े एवं कंबलों का भी वितरण किया जाएगा ।
कुल 650 से अधिक वंचित लोगो को इस अभियान के तहत लाभन्वित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए गौ प्रेमी सेवा संघ और समाज के सभी वर्गों के लोगों का सहयोग सराहनीय है।
श्री एम पी शर्मा, अध्यक्ष, आल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन ने सभी से निवेदन किया कि लोगों को कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपना भरपुर योगदान देना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर राहत मिल सके l



