“यूपी केंद्रीय नियामक आयोग की सलाहकार समिति के सदस्य बने अवधेश कुमार वर्मा, अधिसूचना जारी की गई

“यूपी केंद्रीय नियामक आयोग की सलाहकार समिति के सदस्य बने अवधेश कुमार वर्मा, अधिसूचना जारी की गई
ऊर्जा सलाहकार की 28 सदस्यीय समिति में ऊर्जा कंपनियों के मुख्य प्रबंध निदेशक, फिक्की निदेशक, आईआईटी दिल्ली, आईआईएम अहमदाबाद और रेलवे के मुख्य प्रबंध निदेशक शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा को केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। अब वह देशभर के उपभोक्ताओं की आवाज उठाएंगे। भारत सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 80 के तहत गठित होने वाली केन्द्रीय सलाहकार समिति ऊर्जा क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी संवैधानिक संस्था है जिसमें केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा को सदस्य नामित किया गया है।
इस कमेटी में पूरे भारतवर्ष से कामर्स इंडस्ट्री ट्रांसपोर्ट
एग्रीकल्चर लेबर व उपभोक्ताओं के प्रतिनिधि शामिल किए जाते हैं। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग सचिव हरप्रीत सिंह पृथि ने जारी अधिसूचना में कहा है कि अब अवधेश कुमार वर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ताओं के हितों में संवैधानिक हितों की रक्षा में अपना योगदान देंगे।सदस्य मनोनीत किए जाने पर अवधेश कुमार वर्मा ने आयोग का आभार जताते हुए कहा कि वह देश के विद्युत उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। निश्चित तौर पर भारत के ऊर्जा क्षेत्र की या सबसे बड़ी संवैधानिक कमेटी है। उसमें केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा सम्मिलित किए जाने पर केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का बहुत बहुत आभार।मालूम हो कि इस समिति में देशभर के कुल 28 सदस्य नामित किए गए हैं। इसमें विभिन्न ऊर्जा कंपनियों के मुख्य प्रबंध निदेशक, फिक्की निदेशक, आईआईटी दिल्ली, आईआईएम अहमदाबाद, रेलवे के मुख्य प्रबंध निदेशक आदि सदस्य के रूप में शामिल हैं।



