लखनऊ ब्रेन हेमरेज से बीएलओ की मौत, मानसिक दबाव बनाकर SIR का काम कराने का आरोप

लखनऊ ब्रेन हेमरेज से बीएलओ की मौत, मानसिक दबाव बनाकर SIR का काम कराने का आरोप
राजधानी में ब्रेन हेमरेज से बीएलओ की मौत हो गई। मानसिक दबाव बनाकर SIR का काम कराने का आरोप है। पत्नी ने कहा कि कार्य करते हुए अचानक घर में गिर में पड़े थे।
राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सरांवा गांव निवासी बीएलओ विजय कुमार वर्मा (50) की ब्रेन हेमरेज के चलते शुक्रवार रात करीब 9 बजे मौत हो गई। पत्नी संगीता ने एसआईआर में लगी ड्यूटी में उच्चाधिकारियों पर काम के लिए मानसिक दबाव डालने का आरोप लगाया है।
पत्नी संगीता ने बताया कि पति विजय कुमार वर्मा गांव में ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थे। वर्तमान समय में बीएलओ का भी कार्य कर रहे थे। 15 नवंबर शाम को एसआईआर के कार्य के दौरान घर में अचानक गिर पड़े थे। इस पर परिजनों ने लखनऊ के चरक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने ब्रेन हेमरेज होना बताया था।
एसआईआर कार्य का अत्यधिक दबाव था
लगभग एक हफ्ता इलाज के बाद शुक्रवार रात उनकी मौत हो गई। परिवार काफी गरीब है। आरोप है कि एसआईआर कार्य के लिए पति पर अत्यधिक दबाव था। पूरा दिन मोबाइल पर कार्य किया करते थे। इस कारण रात में सो नहीं पाते थे। मानसिक दबाव के कारण ब्रेन हैमरेज हुआ है। परिवार में एक बेटा हर्षित है।
शिक्षामित्र संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के महामंत्री विजय गुप्ता (शिक्षामित्र) विजय गुप्ता ने बताया कि बीएलओ पर एसआईआर फॉर्म प्रतिदिन 200 भरने का उच्चाधिकारियों द्वारा मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन, पूरे दिन में मुश्किल से 20 से 25 फार्म भर पाते हैं, क्योंकि धान की कटाई के कारण ग्रामीण घर पर नहीं मिल पाते हैं।
अधिकारी के दबाव के चलते ब्रेन हेमरेज से मौत
उन्होंने कहा कि संसाधन काफी कम हैं। इस कारण बीएलओ पर काफी दबाव है। आरोप है कि अधिकारी के दबाव के चलते विजय वर्मा की ब्रेन हेमरेज से मौत हुई है। उक्त संघ ने बेटे हर्षित को सरकारी नौकरी व बीएलओ पर मानसिक दबाव न बनाए जाने व बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।



