Breaking Newsभारत

राजधानी में खुलेंगी 14 पॉली क्लीनिक… तैनात होंगे दो-दो विशेषज्ञ, मरीजों को मिलेगा लाभ

राजधानी में खुलेंगी 14 पॉली क्लीनिक… तैनात होंगे दो-दो विशेषज्ञ, मरीजों को मिलेगा लाभ

राजधानी में 14 पॉली क्लीनिक खुलेंगी। यहां दो-दो विशेषज्ञ तैनात होंगे। विशेषज्ञ को हर दिन का पांच हजार रुपये भुगतान होगा। इसके लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है।

राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग में अब पॉली क्लीनिक खुलवाएगा। इन क्लीनिक में एमबीबीएस की बजाय विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे। क्लीनिक शुरू किए जाने को लेकर भवन का चयन विभाग के जरिये शुरू कर दिया गया है।

एनएचएम से क्लीनिक संचालन के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। अफसरों का कहना है अगले साल जनवरी तक सभी पॉली क्लीनिक शुरू होने की उम्मीद है। मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर जिले में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन हो रहा है। इन केंद्रों पर एमबीबीएस डॉक्टर तैनात हैं।

एनएचएम शुरू करेगा 14 पॉली क्लीनिक

विशेषज्ञ न होने से मरीजों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल जाना पड़ता है। मरीजों की समस्या को देखते हुए एनएचएम 14 पॉली क्लीनिक शुरू करने जा रहा है। हर क्लीनिक पर दो-दो विशेषज्ञ तैनात होंगे। इसमें ईएनटी, बाल रोग विशेषज्ञ, गाइनकोलॉजिस्ट, एमडी मेडिसिन, कैंसर विशेषज्ञ समेत अन्य विधा के विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे।

इन डॉक्टरों को हर दिन पांच हजार रुपये के हिसाब से भुगतान होगा। प्रति क्लीनिक की स्थापना के लिए करीब 10 लाख रुपये का बजट भी स्वीकृत किया गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है सरकारी भवनों में यह क्लीनिक खुलेंगी। इसके लिए भवन का चयन किया जा रहा है।

निजी व रिटायर डॉक्टर भी दे सकेंगे सेवाएं

सीएमओ ने बताया कि इन पॉली क्लीनिक पर निजी या रिटायर डॉक्टर भी अपनी सेवाएं दे सकेंगे। इन्हें इन क्लीनिक माह में 25 दिन सेवाएं पर देना होगा। बताया पहली बार निजी डॉक्टरों को सरकारी में सेवा देने का मौका मिलेगा। क्लीनिक संचालन के लिए जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button