यूपी SIR के लिए बढ़ाया जाए समय…’, अखिलेश बोले- जनता और मुद्दों में हारने लगे तो ले आए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन

यूपी SIR के लिए बढ़ाया जाए समय…’, अखिलेश बोले- जनता और मुद्दों में हारने लगे तो ले आए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने SIR के लिए समय बढ़ाने की मांग की। कहा कि जनता और मुद्दों में हारने लगे तो जीतने के लिए भाजपावाले SIR ले आए। आगे पढ़ें पूरा अपडेट…
राजधानी लखनऊ में शनिवार को सपा मुख्यालय पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी पाश्चिम बंगाल पर फोकस कर रही है। 2024 में जिन विधानसभाओं में सपा जीती है, वहां वोट काटने की साजिश हो रही है। कन्नौज के एसडीएम का ऑडियो भी वायरल है। EC एक SOP जारी कर दे।
अखिलेश ने SIR के लिए समय बढ़ाने की मांग की। कहा कि शादी और खेती के मौसम में SIR कराना गलत है। हर विधानसभा में 50 हजार वोट काटने की साजिश है। BLO घर-घर नहीं जा रहे हैं। बिना तैयारी के SIR किया जा रहा है। BLO को ट्रेनिंग भी नहीं दी गई। बीजेपी वाले जब जनता में और मुद्दों में हारने लगे तो जीतने के लिए SIR ले आए। बिहार में राजद और अन्य विपक्षी दलों के लोगों के 60 लाख नाम काटे गए।



