खागा : ट्रांसफार्मर में खराबी से बोर्ड में पहुंचा हाईवोल्टेज करंट, बालक झुलसा

ट्रांसफार्मर में खराबी से बोर्ड में पहुंचा हाईवोल्टेज करंट, बालक झुलसा
खागा सीएचसी से पीड़ित बालक को जिला अस्पताल रेफर किया गया
खागा : किशुनपुर थाने के इटरौरा गांव में शुक्रवार अपराह्र तीन बजे ट्रांसफार्मर में खराबी आने से घरों में हाईवोल्टेज करंट पहुंच गया। 10 वर्षीय बालक, बिजली के बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा रहा था। जो हाईवोल्टेज करंट से गंभीर रूप से झुलस गया।
इटरौरा गांव निवासी रामू पासवान, कानपुर शहर में रहकर मजदूरी करता है। घर पर पत्नी ऊषा देवी के साथ 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार रहता है। अपराह्न तीन बजे मां घरेलू कामकाज में व्यस्त रही। तभी सूरज, बिजली के बोर्ड में मोबाइल फोन का चार्जर लगाने लगा। बताते हैं कि आबादी में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में खराबी आने से घरों तक हाईवोल्टेज करंट आ रहा था। मोबाइल चार्जिंग में लगाते समय करंट की चपेट में आने से बालक गंभीर रूप से झुलस गया। चीख सुनकर मां तथा अन्य कई लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन पीड़ित को सीएचसी खागा में दिखाया गया। जहां चिकित्सीय टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Balram Singh
India Now24



