यूपी: 27 नवंबर को बिजलीकर्मियों का पूरे प्रदेश में प्रदर्शन, निजीकरण के खिलाफ एकजुट होंगे अधिकारी-कर्मचारी

यूपी: 27 नवंबर को बिजलीकर्मियों का पूरे प्रदेश में प्रदर्शन, निजीकरण के खिलाफ एकजुट होंगे अधिकारी-कर्मचारी
यूपी में होने वाले बिजली के निजीकरण के खिलाफ पूरे प्रदेश के कर्मचारी 27 नवंबर को प्रदर्शन करेंगे। हालांकि इसमें सेवाएं प्रभावित नहीं
बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर देश भर के 27 लाख बिजली कर्मचारी, उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में चल रहे संघर्ष के एक साल पूरा होने पर 27 नवंबर को सारे देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बिजली कर्मचारी संघर्ष समिति ने कहा कि देशव्यापी समर्थन में प्रदेश के बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता नई ऊर्जा के साथ 27 नवंबर से निजीकरण के विरोध में अपना आंदोलन और तेज करेंगे। संघर्ष समिति ने कहा कि 27 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय वाराणसी और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय आगरा में किसानों और उपभोक्ताओं को साथ लेकर बड़े विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे।



