Breaking Newsभारत

पटना : बिहार में विभागों का बंटवारा किया गया. केवल 18 मंत्रियों को ही विभाग बांटा गया है.

पटना : बिहार में विभागों का बंटवारा किया गया. केवल 18 मंत्रियों को ही विभाग बांटा गया है.

★ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, निगरानी निर्वाचन विभाग रहेगा.
●वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह विभाग मिला है.
●दिलीप जायसवाल को उद्योग विभाग मिला.
●विजय सिन्हा को भूमि राजस्व मंत्रालय मिला.
●नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग एवं नगर विकास एवं आवास विभाग मिला.
●रामकृपाल यादव को कृषि विभाग मिला.
● संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग मिला.
●अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन, कला संस्कृति एवं युवा विभाग मिला.
●सुरेंद्र मेहता को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मिला.
●नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग मिला.
●रमा निषाद को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मिला.
●लखेंद्र कुमार रोशन को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग मिला.
●श्रेयसी सिंह को सूचना एवं खेल विभाग मिला.
●प्रमोद कुमार (चंद्रवंशी ) को सहकारिता, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मिला.
● संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन विभाग मिला.
●संजय कुमार को गन्ना उद्योग विभाग मिला.
●संजय सिंह को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मिला.
●दीपक प्रकाश को पंचायती राज विभाग मिला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button