गोरखपुर के गीडा में ब्रान ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग, 15 दमकल गाड़ियां बुझा रही आग

गोरखपुर के गीडा में ब्रान ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग, 15 दमकल गाड़ियां बुझा रही आग
गोरखपुर के गीडा सेक्टर-13 में स्थित रूंगटा इंडस्ट्रीज की ब्रान ऑयल फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग को बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन आग अब भी धधक रही है।
गीडा के सेक्टर-13 में स्थित रूंगटा इंडस्ट्रीज की ब्रान ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों से करीब 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप से काबू पाया जा सका है। अभी भी आग धधकन जारी है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि शुरुआती अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट आग की वजह माना जा रहा है। आग से भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार तड़के लगभग 3 बजे फैक्ट्री से अचानक आग की लपटें और घना धुआं उठने लगा। उस समय फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही देर में आग विकराल रूप धारण कर गई, जिसके बाद कर्मचारी किसी तरह बाहर निकलकर फैक्ट्री मालिक, पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देने लगे। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कई स्तरों से पानी और फोम की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की भयावहता को देखते हुए अतिरिक्त फायर टेंडर भी बुलाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ गीडा कमलेश प्रताप सिंह, गीडा थानाध्यक्ष, पिपरौली चौकी इंचार्ज संतोष सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फैक्ट्री परिसर में नुकसान का आकलन किया जा रहा है।


